14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिग्गज ने दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल बैटिंग कोच पद से दिया इस्तीफा, यह वजह आई सामने

जेपी डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल बैटिंग कोच के तौर पर इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Photo ANI

जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल बैटिंग कोच के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी, जिसमें यह कहा गया है कि डुमिनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

CSA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, निजी कारणों के आधार पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से आपसी समझौते के बाद जेपी डुमिनी को व्हाइट बॉल बैटिंग कोच के तौर पर तत्काल जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। बल्लेबाजी विभाग में परिणाम और विकास में उनका योगादन अमूल्य है। CSA डुमिनी को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है और उनके कार्यकाल के दौरान प्रोटियाज पुरुष टीम में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देता है। उनकी जगह नए नियुक्त की प्रक्रिया चल रही है। नए व्हाइट बॉल बैटिंग कोच की नियुक्ति की घोषणा जल्द की जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए 2004 से 2019 तक 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व लेफ्ट हैड बल्लेबाज जेपी डुमिनी को पिछले वर्ष मार्च 2023 में सीमित ओवर प्रारूप के बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें: ACC New Chairman: ICC के चेयरमैन बने जय शाह, इस श्रीलंकाई दिग्गज को बनाया गया ACC का अध्यक्ष

दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचा था और इस साल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में उपविजेता रहा। दक्षिण अफ्रीका 10 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। हालाकि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के दौरान नए व्हाइट बॉल बैटिंग कोच की नियुक्ति की संभावना नहीं है।