
नई दिल्ली। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में 100 खिलाड़ियों को स्टंप करने दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 38 साल के कामरान (wicket-keeper Kamran Akmal) ने नेशनल टी20 कप के दौरान यह कारनामा किया। उन्होंने मंगलवार को सेंट्रल पंजाब और साउदर्न पंजाब के बीच खेले गए मैच में यह इतिहास रचा।
पाकिस्तान क्रिकेट ने टि्वटर पर लिखा, 'टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर। बधाई कामरान अकमल। शानदार उपलब्धि।' पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट में 84 स्टंपिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 60 स्टंपिंग के साथ कुमार संगकारा हैं। दिनेश कार्तिक के खाते में 59 स्टंपिंग हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि 52 स्टंपिंग के साथ मोहम्मद शहजाद पांचवें नंबर पर हैं।
एलिसा हीली ने तोड़ा धोनी का विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज विकेट कीपर एलिसा हीली ने पूर्व भारतीय महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच में एलिसा ने एक स्टंपिंग और एक कैच लेने का कमाल किया। ऐसा करते ही टी-20 इंटरनेशनल में एलिसा हीली विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने वाली विकेटकीपर (पुरूष और महिला क्रिकेट) बन गई हैं।
Published on:
15 Oct 2020 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
