8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ डाले विराट कोहली और जो रूट के रिकॉर्ड

Kane Williamson Complete 9000 Test Runs: केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में अपने टेस्‍ट करियर के 9,000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के वह पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ उन्‍होंने सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाज विराट कोहली और जो रूट के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Kane Williamson

Kane Williamson Complete 9000 Test Runs: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कीवी स्टार केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं। दूसरी पारी में अपना 26वां रन बनाते ही विलियमसन 9000 रन बनाने वाले क्लब में सबसे नए खिलाड़ी बन गए, ऐसा करने वाले वह पहले कीवी खिलाड़ी हैं। यह उपलब्धि विलियमसन की 182वीं पारी में आई, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9,000 रन बनाने वाले आठवें सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। अपने समकालीनों में विलियमसन फैब फोर में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। स्टीव स्मिथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने केवल 174 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

जो रूट और विराट कोहली के साथ तुलना

जो रूट और विराट कोहली ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए क्रमशः 196 और 197 पारियां लीं। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में ही अपने 9,000 रन पूरे किए। इसके विपरीत विलियमसन की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और यूनिस खान की उस सूची में ला खड़ा किया है, जिन्होंने यह उपलब्धि जल्दी हासिल की है।

सबसे तेज़ 9000 रन बनाने वाले टॉप-4 एक्टिव बल्‍लेबाज

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 174 पारी
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) 182 पारी
जो रूट इंग्लैंड (196) पारी
विराट कोहली (भारत) 197 पारी

यह भी पढ़ें : ईशान किशन ने वानखेड़े में की चौकों-छक्कों की बारिश, सिर्फ़ 23 गेंदों पर खेली 77* रनों की धमाकेदार पारी

औसत में भी विराट कोहली और जो रूट से आगे

विलियमसन का कुल टेस्ट बल्लेबाजी औसत 55 के करीब पहुंच रहा है, जो फैब फोर के अन्य सदस्यों की तुलना में काफी बेहतर है। वह जो रूट (50.81) और विराट कोहली (48.13) से आगे हैं और स्टीव स्मिथ (56.40) से बस थोड़ा पीछे हैं।

सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

कुमार संगकारा (श्रीलंका) 172
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 174
राहुल द्रविड़ (भारत) 176
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 177
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 177
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 178
सचिन तेंदुलकर (भारत) 179
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 182
यूनिस खान (पाकिस्तान) 184
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 188
सुनील गावस्कर (भारत) 192