script

हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चासंलर बने कपिल, खेल मंत्री अनिल विज ने की घोषणा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2019 07:26:58 am

राज्य सरकार की ओर से संचालित यह तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है और हरियाणा सरकार की पहली। राज्य सरकार ने कपिल देव को इसका चांसलर बनाया है।

kapil dev

चंडीगढ़ : भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार क्रिकेट का विश्व कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चासंलर नियुक्त किया गया है। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा की।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास की खबर को अफवाह बताया

देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

बता दें कि हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है, जिसे किसी राज्य सरकार ने शुरू किया है। इससे पहले ऐसी दो और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश में चल रही है। राज्य सरकार की ओर से संचालित गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय पहले से संचालित हैं। अब हरियाणा सरकार ने इस क्षेत्र में पहल की है। यह हरियाणा की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले महीने ही प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो