15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल बोले-‘शास्त्री को कोच पद से हटाने का कोई कारण नहीं बनता’

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का करार इस साल टी 20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ravi_shastri.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि अगर मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की कोई जरूरत नहीं है। शास्त्री टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं जबकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रीलंका के विरूद्ध सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में श्रीलंका गए हैं। शास्त्री का करार इस साल टी 20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:—धीमी स्ट्राइक रेट पर हुई आलोचना तो भड़की मिताली राज, कहा-लोगों की सलाह की जरूरत नहीं

नया कोच तलाशना बुरी बात नहीं
कपिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता इस बारे में कुछ कहने की जरूरत है। पहले श्रीलंका सीरीज को खत्म होने दीजिए। हमें पता चलेगा कि हमारी टीम ने किस तरह का प्रदर्शन किया है। अगर आप नए कोच चुनने की तलाश कर रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर शास्त्री अच्छा काम कर रहे हैं तो उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं है। यह सिर्फ समय बताएगा। मेरे ख्याल से इससे हमारे कोच और खिलाड़ियों पर बिना मतलब का दबाव पड़ेगा।'

यह भी पढ़ें— मिताली राज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

युवाओं का मौका मिलना गलत नहीं
कपिल ने कहा, 'भारत के पास कई खिलाड़ी हैं। अगर खिलाड़ियों को अवसर मिलता है और भारत की दोनों टीम इंग्लैंड और श्रीलंका में जीतने में सफल रहती है तो इससे अच्छा कुछ नहीं है। अगर युवाओं को मौका मिल रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है।'