scriptधीमी स्ट्राइक रेट पर हुई आलोचना तो भड़की मिताली राज, कहा-लोगों की सलाह की जरूरत नहीं | no need for peoples advice says Mithali Raj on slow scoring | Patrika News

धीमी स्ट्राइक रेट पर हुई आलोचना तो भड़की मिताली राज, कहा-लोगों की सलाह की जरूरत नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2021 11:40:35 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

मिताली ने कहा कि, ‘मैंने पढ़ा है कि आलोचना मेरे स्ट्राइक के बारे में है। मैं लंबे समय से खेल रही हूं और मुझे पता है कि टीम में मेरी एक निश्चित जिम्मेदारी है।’

mithali_raj.png
भारतीय महिला वनडे कप्तान मिताली राज ने अपनी धीमी स्ट्राइक रेट की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि वह लोगों से सलाह नहीं मांगतीं क्योंकि वह टीम में अपनी भूमिका जानती हैं। तीसरे वनडे में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज चार्लोट एडवर्डस को पछाड़ते हुए शनिवार को सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘मैंने पढ़ा है कि आलोचना मेरे स्ट्राइक के बारे में है लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं लोगों से सलाह नहीं चाहती। मैं लंबे समय से खेल रही हूं और मुझे पता है कि टीम में मेरी एक निश्चित जिम्मेदारी है।’
तीसरे वनडे में खेली शानदार पारी
38 वर्षीय मिताली चार्लोट द्वारा बनाए गए 10,273 रनों से आगे निकल गईं। मिताली की बल्लेबाजी के बूते भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया लेकिन वह सीरीज 1-2 से हार गया। तीसरे एकदिवसीय मैच में मिताली ने नाबाद 86 गेंदों में 75 रन बनाए। मिताली ने पहले वनडे में 66.66 के स्ट्राइक रेट से 72 रन के लिए 108 गेंदें खाई थीं, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 92 गेंदों में 64.13 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें— मिताली राज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

mithali_raj_2.png
टीम मैनेजमेंट के निर्देशों की पालना
कप्तान ने कहा कि वह केवल टीम प्रबंधन के निर्देशों का पालन कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘यही वह काम है जो मुझे कोच ने दिया है और मैं इसमें रमने के लिए तैयार हूं क्योंकि किसी समय मुझे पता है कि शीर्ष क्रम पहले से ही डगआउट में है और मेरे लिए स्थिति को समझना महत्वपूर्ण था। कैसे मैं पैंतरेबाजी कर सकती हूं और आने वाले बल्लेबाजों के साथ मैच को जितना संभव हो उतना करीब लाने की कोशिश कर सकती हूं।
यह भी पढ़ें— वनडे क्रिकेट में 22 साल पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

दुनिया की सबसे कामयाब वनडे कप्तान बनीं
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही मिताली के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वारसेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही मिताली दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गई हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में बतौर कप्तान उनकी ये 84वीं जीत है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के 83 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो