
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के पूर्व कप्तान और महानतम आलराउंडर में से एक माने जाने वाले कपिल देव ( Kapil Dev ) की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दे दी गई है। कोच का इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है। शुक्रवार को बैठक के दौरान प्रशासकों की समिति ( COA ) ने यह फैसला लिया।
समिति में दो और सदस्य हैं
कपिल देव के अलावा इस समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरूष टीम के पूर्व कोच और सलामी बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ हैं। सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा स्पष्ट किया कि कोच के चयन के लिए बनी समिति में ये तीनों रहेंगे और तदर्थ समिति नहीं है। हितों के टकराव से बचने के लिए यह समिति बनाई गई है। कोच के लिए आए आवेदकों को इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिया जाएगा।
यह समिति कोच चयन के लिए बनी है
इस बात की हालांकि पहले से चर्चा थी कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कोच का चयन करने वाली कपिल देव के नेतृत्व वाली समिति को ही पुरुष टीम के कोच का चयन करने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी, लेकिन अब सीओए प्रमुख विनोद राय के इस बयान के बाद इस पर मोहर लग गई है। विनोद राय ने कहा कि कोच चयन का अधिकार सीएसी को ही है, लेकिन सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्य सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इन्हें क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है। इस वजह से कपिल देव की अगुवाई वाली समिति को कोच का अधिकार दिया गया है।
Updated on:
26 Jul 2019 06:42 pm
Published on:
26 Jul 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
