21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vijay Hazare Trophy: एक अनजान खिलाड़ी कौशल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन और विराट भी नहीं कर सके थे यह कारनामा

यह विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले, अजिंक्य रहाणे ने 2007-08 में पुणे में मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Karanveer Kaushal first batsman to score double century in Vijay Hazar

Vijay Hazare Trophy: एक अनजान खिलाड़ी कौशल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन और विराट भी नहीं कर सकते थे यह कारनाम

नई दिल्ली । 27 वर्षीय कौशल ने प्लेट ग्रुप मैच में शनिवार को सिक्किम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मात्र 135 गेंदों पर 202 रनों की पारी खेली। कौशल ने अपनी रिकॉर्ड पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाए। उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन, 71 गेंदों पर शतक, 101 गेंदों पर 150 रन और 132 गेंदों पर अपना दोहरा शतक बनाया। वह उत्तराखंड की पारी के 47वें ओवर में आउट हुए।

विजय हजारे में अब तक का बेस्ट स्कोर
विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले, अजिंक्य रहाणे ने 2007-08 में पुणे में मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी। कौशल ने विनीत सक्सेना (100) के साथ पहले विकेट के लिए 296 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जो भारत में लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, शिखर धवन और आकाश चोपड़ा ने 2007-08 में दिल्ली के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 277 रन की नाबाद साझेदारी की थी।

132 गेंदों में ज्यादा दोहरा शतक
टूर्नामेंट में कौशल का यह तीसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले पुड्डुचेरी के खिलाफ 101 और मिजोरम के खिलाफ 118 रन बनाए थे। उनके सात मैचो में अब 467 रन हो गए हैं। कौशल की इस ऐतिहासिक दोहरी शतकीय पारी की बदौलत उत्तराखंड ने 50 ओवर में दो विकेट पर 366 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर सिक्किम को 50 ओवर में छह विकेट पर 167 रन पर रोककर 199 रन से मैच जीत लिया। कौशल ने अपनी रिकॉर्ड पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाए। उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन, 71 में शतक, 101 में 150 रन और 132 गेंदों पर अपना दोहरा शतक बनाया।