17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ण शर्मा की घुमती गेंदों के सामने बेदम हुए कीवी बल्लेबाज, इंडिया ए ने दर्ज की जीत

विशाखापटनम में जीत हासिल कर इंडिया ए ने सीरीज में बढ़त बनाई।

2 min read
Google source verification
karn sharma

नई दिल्ली। इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच बुधवार को खेले गए मैच को इंडिया ए ने जीत लिया। टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा स्पिनर कर्ण शर्मा की रही। कर्ण शर्मा ने मैच में पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऩ्यूजीलैंड की टीम मात्र 143 रन ही बना सकी। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 152 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच में कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

इंडिया ए को भी लगे शुरुआती झटके
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 23 रन के स्कोर पर टीम में तीन बल्लेबाजा आउट हो गए। बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (6), मयंक अग्रवाल (8) और श्रीवत्स गोस्वामी (9) के विकेट जल्दी में गंवाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (37) ने विजय शंकर (47*) ने सुझबुझ के साथ बल्लेबाजी की। अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे दीपक हुड्डा ने 27 गेंदों पर नाबाद 35 रन की आतिशी पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढी ने दो विकेट लिए।

कर्ण की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कर्ण शर्मा की घुमती हुई गेंदों के सामने बेदम दिखी। न्यूजीलैंड ने के लिए जॉर्ज वोर्कर(22) और कोलिन मुनरो (29) ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। हुड्डा (17 रन पर दो विकेट) ने वोर्कर को स्टंप आउट कराया। इसके बाद बासिल थंपी (24 रन पर एक विकेट) ने मुनरो को अपना शिकार बनाया। ग्लेन फिलिप (9) आज कुछ खास नहीं कर सके और शंकर (18 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान हेनरी निकोल्स (35), टॉम ब्रूश (14) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (24) अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल सके और तीनों को कर्ण ने पविलियन भेजा। न्यू जीलैंड के आखिरी छह विकेट महज नौ रन के अंदर गिर गए। शाहबाज नदीम को भी एक विकेट मिला।