
करुण नायर ने ओवल टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया (फोटो सोर्स: IANS)
Karun Nair return to Karnataka: करुण नायर आगामी 2025-26 घरेलू सत्र के लिए कर्नाटक लौटेंगे और टीम ने उन्हें फिर से अनुबंधित किया है। करीब तीन साल पहले अपनी घरेलू टीम से बाहर किए जाने के बाद नायर दो सीज़न (2023 और 2024) तक विदर्भ के साथ रहे। अब उनकी घर वापसी हुई है। विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाए और फिर विजय हज़ारे में 779 रन बनाए। वहीं, कर्नाटक टीम के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक अब अगले सीजन में गोवा के लिए खेलते नजर आएंगे।
क्रिकबज के मुताबिक, करुण नायर ने व्यक्तिगत कारणों से कर्नाटक लौटने का फैसला किया है और टीम ने उन्हें फिर से अनुबंधित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज गेंदबाज कौशिक ने गोवा के लिए खेलने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा था। यह तेज गेंदबाज अब अर्जुन तेंदुलकर के साथ अपनी नई टीम में खेलेंगे।
GCA सचिव शंभा देसाई ने बताया कि हमने कौशिक के साथ अनुबंध कर लिया है। अभी तक यही एकमात्र पक्का स्थानांतरण है। हम कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम पर अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बता दें कि गोवा ने मई की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल की सेवाएं लेने की कोशिश की थी। उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से एनओसी भी मिल गई थी। हालांकि, कुछ हफ़्ते बाद उन्होंने यू-टर्न लेते हुए निजी कारणों से मुंबई के लिए खेलना जारी रखने की इच्छा जताई।
करुण नायर ने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाए और फिर विजय हज़ारे में 779 रन बनाए। नायर वर्तमान में इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ हैं, क्योंकि उन्होंने 7 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
32 वर्षीय वासुकी कौशिक ने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 में क्रमशः 93, 82 और 48 विकेट लिए हैं। पिछले घरेलू सीजन तक वह कर्नाटक के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे।
Published on:
20 Jul 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
