27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू सैमसन को लेकर ऐसा क्या बोल गए श्रीसंत कि लग गया 3 साल का बैन

S Sreesanth: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम से बाहर रखने को लेकर केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर जमकर निशाना साधा था।

2 min read
Google source verification
KCA ban S Sreesanth for three years

KCA ban S Sreesanth for three years: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को संजू सैमसन के पक्ष में बयान देना महंगा पड़ गया है। इसके लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने उन्हें कथित रूप से झूठे और अपमानजनक बयान देने के लिए तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बारे में 30 अप्रैल को कोच्चि में आयोजित विशेष आम सभा की बैठक में लिया गया। इस प्रतिबंध का मतलब यह है कि अब वो केरल में क्रिकेट से जुड़ी किसी गतिविधि में कोई काम नहीं कर सकेंगे। एस श्रीसंत वर्तमान में केरल क्रिकेट लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोल्लम एरीज के सह-मालिक हैं।

क्या है पूरा मामला?

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम से बाहर रखने को लेकर केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर जमकर निशाना साधा था। श्रीसंत ने आरोप लगाया था कि पिछले साल केरल की टीम के लिए खेलने के लिए केसीए ने सैमसन को दरकिनार कर दिया था, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए राष्ट्रीय टीम में चयन से वह चूक गए। इस बीच, श्रीसंत अब केसीए की आधिकारिक जानकारी मिलने का इतंजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह तीन साल के निलंबन के खिलाफ कानूनी सहारा लेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Playoffs: रहाणे का मास्टर प्लान तैयार, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR अपनाएगी ये रणनीति

श्रीसंत का रहा है विवादों से नाता

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब एस श्रीसंत ने मुसीबत मोल ली है, क्योंकि पिछली बार 2023 में ऐसा हुआ था, जब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) कमिश्नर ने उन्हें वर्तमान भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ मैदान पर हुए विवाद के बाद कानूनी नोटिस भेजा था।

इससे पहले उन्हें 9 मई, 2013 को पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने आखिरी IPL मैच में झेलनी पड़ी थीं, जिस सीजन में उन पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उन्हें गिरफ़्तार किया गया था। हालांकि श्रीसंत ने पूरे विवाद में हमेशा अपनी बेगुनाही का दावा किया, लेकिन उन्हें अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

इसके बाद तेज गेंदबाज ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसने आजीवन प्रतिबंध को खारिज कर दिया और बीसीसीआई को नई सजा पर विचार करने को कहा। सजा को घटाकर सात साल का निलंबन कर दिया गया, जो सितंबर 2020 में समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करना चाहते हैं पूर्व कोच, बताई दोनों की ताकत

2022 में की संन्यास की घोषणा

इसके बाद एस श्रीसंत ने 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया । उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी वापसी की और उन्होंने 2021-22 सीरीज में मेघालय के खिलाफ केरल के लिए अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने दो पारियों में 40 रन देकर 2 विकेट और 57 रन देकर 0 विकेट लिए। जल्द ही, उन्होंने 9 मार्च 2022 को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने 74 प्रथम श्रेणी खेलों में 213 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया, जबकि उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 92 मैचों में 124 विकेट लिए। श्रीसंत ने 65 T20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 54 विकेट चटकाए।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग