23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kevin Pietersen ने किया हिंदी में पोस्ट, जताई भारत के PM नरेन्द्र मोदी से पर्सनली मिलने की इच्छा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Kevin Pietersen ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को शुक्रिया कहा है। इसके अलावा केविन पीटरसन ने हिंदी भाषा में संदेश लिखकर पीएम मोदी से पर्सनली मिलने की इच्छा जताई है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 28, 2022

Kevin Pietersen expressed his desire to meet PM Narendra Modi

Kevin Pietersen to PM Modi

Kevin Pietersen to PM Modi: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का भारत से खासा लगाव है। केविन पीटरसन को कई मौकों पर महान भारत देश की तारीफ करते हुए देखा जा चुका है। इस बीच केविन पीटरसन को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की तरफ से बधाई संदेश मिला।जिसका धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर केविन पीटरसन ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए ग्रीटिंग को शेयर किया और हिंदी भाषा में उसका जवाब दिया। केविन पीटरसन पीएम मोदी से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए और उन्होंने जल्द ही भारत यात्रा करके उनसे मिलने की इच्छा जताई है।

केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लिखे गए आपके पत्र में अविश्वसनीय रूप से दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 2003 में भारत में कदम रखने के बाद से, मुझे हर यात्रा पर आपके देश से प्यार हो गया है। भारत के वन्यजीवों की रक्षा के लिए आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए मैं आपसे जल्द ही व्यक्तिगत रूप से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता!'

केविन पीटरसन को लिखे पत्र में पीएम मोदी की तरफ से 26 जनवरी की बधाई के अलावा लिखा गया, 'आपके द्वारा क्रिकेट के मैदान पर की गई शानदा बल्लेबाजी आज भी हमें याद है। आपका इंडिया से इंडियन लोगों से कनेक्ट अद्भुत है। मैं आपके हिंदी भाषा में किए गए ट्वीट को भी काफी ज्यादा एन्जॉय करता हूं।'
यह भी पढ़ें: जय श्री राम बोलने वाले केशव महाराज कौन हैं?


बता दें कि केविन पीटरसन की गिनती इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। केविन पीटरसन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 8181 रन तो वहीं वनडे क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 4440 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, मिल सकते हैं करोड़ों रुपए