
नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन का करियर विवादों से भरा रहा है। पीटरसन लम्बे समय से इंग्लैंड टीम से निलंबित है, ऐसे में वो पिछले कुछ सालों से बिगबैश लीग खेल रहे है। ढलती उम्र के साथ अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए रविवार को पीटरसन ने एक ट्वीट कर क्रिकेट को अलविदा कहने की बात की है।
बिगबैश के बाद सन्यास
केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग उनके क्रिकेट करियर का आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। उनके इस ट्वीट के बाद आकलन लगाया जा रहा है के जल्दी ही पीटरसन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लेंगे। इससे पहले एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए पीटरसन ने कहा था मैं अपने करियर के अंत में हूँ और इन पलों का लुफ्त उठाना चाहता हूँ। बढ़ती उम्र के साथ फिट रहना इतना आसान नहीं होता और मेरे करियर के अंतिम दिन बेहद करीब है।
विवादों में रहा करियर
पीटरसन को आखिरी बार इंग्लैंड के लिए 2013 में खेलते देखा गया था उसके बाद से बोर्ड और पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक से विवाद के बाद पीटरसन इंग्लैंड के लिए कभी नहीं खेले। हालाँकि वे विश्व की अलग अलग टी20 लीग में लगातार खेलते रहे है। समय के साथ उन्होंने अपने आप को एक बेहतरीन टी20 बल्लेबाज के रूप में ढाल लिया है। पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, केरिबियाई प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में हिस्सा लिया है। पीटरसन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से पिछले चार सत्रों से खेल रहे हैं और बीबीएल का यह सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। केविन ने आईपीएल 2017 में अपना आखिरी मैच खेला था, तो अपनी घरेलू टी20 लीग में उन्होंने सर्रे के लिए साल 2017 में भी अपने आखिरी मैच में शिरकत की थी।
अंतरराष्ट्रीय करियर
पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 47.29 के औसत से 8181 रन बनाए है जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। वहीं 136 एकदिवसीय मुकाबलों में 40.73 के औसत से 4440 रन बनाए है। जिसमें 9 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 37.94 के औसत से 1176 रन बनाए हैं।
Published on:
08 Jan 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
