
कैरेबियाई गेंदबाज ने हवा में छलांग लगाकर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान।
WI vs UAE : वेस्टइंडीज ने यूएई को उसी के घर में तीन वडे मैचों की सीरीज में 3-0 हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो केविन सिंक्लेयर रहे। सिंक्लेयर ने यूएई के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। चौथा विकेट हासिल करते ही सिंक्लेयर ऐसा जश्न मनाया, जिसे देख हर फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। केविन सिंक्लेेेयर के अद्भुत स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, केविन सिंक्लेयर ने वेस्टइंडीज के लिए इस सीरीज से पहले पिछला वनडे अगस्त 2022 में खेला था। उन्होंने यूएई के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार कमबैक करते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में केविन ने 7.1 ओवर में 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
कुछ इस तरह मनाया जश्न
शानदार गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपने पुराने अंदाज में विकेट लेने का जश्न मनाया तो हर कोई बिना पलक झपके उन्हें देखता रह गया। केविन मैदान पर तेजी से दौड़े और फिर अचानक ही पीछे की तरफ जंप मारकर बैकफ्लिप मारी। इसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने किया दूसरे देश में खेलने का फैसला
वेस्टइंडीज ने 3-0 से जीती सीरीज
वेस्टइंडीज और यूएई के बीच तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूएई की टीम 36 ओवर में 184 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने शुरुआत में ही जॉनसन चार्ल्स का विकेट खो दिया। इसके बाद अलिक अथानेज ने 65 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। इस तरह वेस्टइंडीज तीसरा वनडे जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की।
यह भी पढ़ें : रहाणे क्या चोट के कारण अगली पारी में बैटिंग नहीं करेंगे? खुद दिया ये अपडेट
Published on:
10 Jun 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
