27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Schedule: KKR और RCB के बीच 22 मार्च को पहला मैच संभव, जानें कब और कहां होगा फाइनल?

IPL 2025: IPL 2025 की 10 टीमों की यह लीग 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद शुरू होगी और इसे 12 स्थानों पर खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

RCB (ANI)

IPL 2025: गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के मुताबिक, सीजन का उद्घाटन मैच 22 मार्च को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा और फाइनल 25 मई को होगा।

हालांकि, IPL ने अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने सीजन की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान में करेगी। उसी रविवार की शाम को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से चेपॉक में हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2024: पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराते ही भारत अपने नाम करेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा

IPL 2025 की 10 टीमों की यह लीग 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद शुरू होगी और इसे 12 स्थानों पर खेला जाएगा। सभी फ्रेंचाइजियों के 10 पारंपरिक घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मैदान) और धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा मैदान) में भी मैच आयोजित किए जाएंगे।

उद्घाटन मैच में दोनों टीमों के पास नए कप्तान होंगे। RCB ने हाल ही में रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है, केकेआर ने अभी तक श्रेयस अय्यर के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने 2024 में उन्हें खिताब दिलाया था। पिछले साल RCB लीग में चौथे स्थान पर रही थी। छह लगातार हार के बाद छह जीत के साथ वे प्लेऑफ में पहुंचे थे, जहां वे एलिमिनेटर में हार गए थे। केकेआर ने कोलकाता में आरसीबी के खिलाफ 12 में आठ मैचों में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक समेत कई मैचों लिए अतिरिक्त टिकटों की बिक्री का ऐलान, जानें कब-कहां से खरीदें

पंजाब किंग्स के पास नए कप्तान और कोच के रूप में श्रेयस और रिकी पोंटिंग हैं। वे इस सीजन धर्मशाला में अपने तीन घरेलू मैच खेलेंगे। उनके बाकी चार घरेलू मैच मुल्लांपुर (पंजाब) में होंगे।