
KKR CEO complain to BCCI: आरसीबी बनाम केकेआर मैच दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में बारिश का नजारा। (फोटो सोर्स: एक्स@/RCB)
KKR CEO complain to BCCI: आईपीएल 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 9 मई को स्थगित कर दिया गया था। 10 दिन की देरी के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ तो बारिश बाधा बन गई। 17 मई से आईपीएल का फिर से आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच से हुआ। बेंगलुरु में खेला जाने वाला ये मैच बगैर टॉस के ही बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। ये केकेआर का दूसरा मैच था, जो बारिश की भेंट चढ़ा था। इस मैच के धुलने से केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अब अगले मैचों में बारिश के आसार को देखते हुए बीसीसीआई ने अचानक बीच आईपीएल नियम बदलते हुए मैचों में अतिरिक्त एक घंटा देने का फैसला लिया है, जिस पर केकेआर के सीईओ ने सवाल उठाए हैं।
आईपीएल सीओओ को भेजे गए एक मेल में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए शिकायत की है कि सीजन के बीच में लागू किए जा रहे नियमों में और अधिक एकरूपता हो सकती थी। सीईओ ने बताया कि केकेआर और आरसीबी के बीच मैच आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच था। अगर ये नियम तब लागू किया गया होता तो जरूरी नहीं था कि वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता।
उन्होंने कहा कि मैच से पहले ही बेंगलुरु में बारिश के कारण बाधित होने का उच्च जोखिम था। इसके बाद पूर्वानुमान सभी के सामने था। न केवल मैच रद्द हो गया, बल्कि अब लागू किया जा रहे अतिरिक्त समय में कम से कम 5 ओवर का खेल होने की संभावना हो सकती है।
केकेआर के सीईओ ने कहा कि उस मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने से केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो गई। इस तरह के तदर्थ फैसले और उन्हें लागू करने में असंगतियां इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं हैं। मुझे यकीन है कि आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों दुखी हैं।
बता दें कि बता दें कि केकेआर के 13 मैचों में पांच जीत, छह हार और दो बेनतीजा मैच के साथ कुल 12 अंक हैं। इस सीजन में बारिश की मार सबसे ज्यादा केकेआर पर ही पड़ी है। 26 अप्रैल को उसका पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। उसके बाद 17 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया और ये टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
Published on:
21 May 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
