24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 से पहले कोलकाता पहुंचे नाइट राइडर्स, आज से शुरू होगा कैंप

IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी अपने अंतिम प्री-सीजन कैंप की शुरुआत करने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं, जो आज 12 मार्च से ईडन गार्डन्स में सीजन ओपनर से पहले तैयारी करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 12, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी भी अपने अंतिम प्री-सीजन कैंप की शुरुआत करने के लिए सिटी ऑफ जॉय पहुंचे। आज 12 मार्च से प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होने वाला यह कैंप सीजन ओपनर से पहले टीम की तैयारी का आखिरी चरण होगा। प्री-सीजन कैंप में नए कप्तान और मजबूत कोचिंग स्टाफ के नेतृत्व में रणनीति को बेहतर बनाने और टीम के तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा। 

आरसीबी से होगा पहला मुकाबला

हेड कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में सहायक कोच के रूप में ओटिस गिब्सन और टीम के मेंटर के रूप में डीजे ब्रावो के शामिल होने से कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2025 अभियान में नई ऊर्जा आएगी। गत चैंपियन 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेंगे।

चार बार आईपीएल फाइनल में पहुंची केकेआर

बता दें कि केकेआर की टीम आईपीएल फाइनल में चार बार पहुंची है, जिसमें से तीन बार (2012, 2014, 2024) चैंपियनशिप जीती है। 2021 सीजन में केकेआर उपविजेता रहे, जिसके बाद टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बेहतरीन वापसी की। नाइट राइडर्स द्वारा फ्रैंचाइज़ी संभालने के बाद से नाइट राइडर्स पुरुष टीम ने 10 वर्षों में चार बार सीपीएल चैंपियनशिप जीती है।

डब्ल्यूसीपीएल की चैंपियन

इसके साथी ही वह कैरिबियन की सबसे सफल टीम है और पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेम हारे बिना 2020 में ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड उनके नाम है। नाइट राइडर्स की पहली महिला टीम टीकेआर 2022 में उद्घाटन डब्ल्यूसीपीएल की चैंपियन थी।