26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: ब्लैकआउट के दौरान क्या रुक जाएगा KKR vs CSK का मुकाबला?

KKR vs CSK Match: सरकार ने देश के सभी जिलों में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को देश में मॉकड्रिल के अलावा रात में कई जगहों पर ब्लैकआउट किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings

KKR vs CSK, IPL 2025: पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश है। ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में जंग के आहट को देखते हुए भारत सरकार ने देश के सभी जिलों में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को देश में मॉकड्रिल के अलावा रात में कई जगहों पर ब्लैकआउट किया जाएगा। ऐसे में अहम सवाल यह है कि कोलकाता के ईडन गार्डंस में 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच पर इस ब्लैकआउट का क्या असर होगा।

क्या KKR vs CSK मैच में पड़ेगा असर?

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बुधवार को मॉकड्रिल और ब्लैकआउट होना है, लेकिन इस सूची में कोलकाता का उल्लेख नहीं है। ऐसे में कोलकाता में ब्लैकआउट की संभावना नहीं है। इस लिहाज से कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले पर ब्लैक आउट की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें- MI vs GT: प्लेऑफ के करीब पहुंचकर मुंबई की लड़खड़ाई बल्लेबाजी, गुजरात के खिलाफ 7 बल्लेबाज दहाई के भीतर हो गए ढेर

KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला

IPL 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना टूर्नामेंट के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 11 मैचों में पांच जीत और इतनी ही हार के साथ 11 अंक हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए शेष तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है और उनके लिए यह प्रयोग करने और साख बचाने की लड़ाई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मचाई सनसनी, अचानक खुली किस्मत, पहली बार भारतीय टीम में इस तेज गेंदबाज की हुई एंट्री