
KKR vs PBKS, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, जबकि पंजाब किंग्स का नेतृत्व श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। चूंकि हम उसी विकेट पर खेल रहे हैं जिस पर वे खेले थे। कुछ दरारें देखी जा सकती हैं, इससे अंदाजा लग जाएगा कि यह कैसे खेल रहा है। इस मैदान पर दर्शकों के सामने खेलना हमेशा शानदार रहा है। हमें शानदार शुरुआत मिल रही है। हम कुछ स्थितियों के बारे में बात कर रहे हैं, हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से खेलने और खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि गेंदबाज विकेट लें। पावरप्ले में हम जितने अधिक विकेट लेंगे, दूसरे गेंदबाजों को मौका मिलेगा। मैक्सवेल और उमरजई की टीम में जगह दी गई है।
टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, यह सब अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में है, जो भी लक्ष्य हो उसे हासिल करने की जरूरत है। हमारे गेंदबाज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बहुत सुधार किया है। लड़कों ने बल्ले से निराश किया है, लेकिन इस प्रारूप में उन्हें शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है। हमारी बल्लेबाजी इकाई को इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। हम टुकड़ों में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। मोइन अली की जगह रोवमैन पॉवेल और रमनदीप की जगह सकारिया को शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेट-कीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट-कीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स- हरप्रीत बरार, मुशीर खान, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।
कोलकाता नाइट राइडर्स- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टजे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मौजूदा सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हराया। वैसे इस मुकाबले पहले के आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें तो कोलकाता नाइडर्स का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स पर 21 मैच में जीत नसीब हुई जबकि उसे 13 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
Updated on:
26 Apr 2025 07:20 pm
Published on:
26 Apr 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
