
Ajinkya Rahane
KKR vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत 22 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। इस मैच को हारने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी से बेहद निराश नजर आए। उन्होंने बताया कि आखिर उनसे कहां चूक हुई।
आईपीएल 2025 में पहला मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 2-3 विकेट गिरने के बाद हमारी लय बदल गई। हालांकि बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। रहाणे ने कहा कि जब मैं और वेंकी बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम चर्चा कर रहे थे कि 200-210 का स्कोर हासिल किया जा सकता है, लेकिन विकेट गिरने पर हमारी लय बदल गई।
रणाणे ने गेंदबाजी को लेकर कहा कि मैदान पर थोड़ी ओस थी और विपक्षी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बहुत अच्छा खेला। हालांकि हम इस मैच के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते, लेकिन आगे कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम पर दबाव तो था, लेकिन मेरे लिए यह अच्छा दिन था। अगर हम इसी तरह जीतते रहे तो हर दिन अच्छा होगा। सुयश शर्मा के चार ओवर 47 रन लुटाने को लेकर रजत ने कहा कि मुझे सुयश के रन देने से कोई परेशानी नहीं है, वह हमारा मुख्य विकेट लेने वाला गेंदबाज है। सारा श्रेय दोनों गेंदबाजों (क्रुणाल और सुयश) को जाता है, उन्होंने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया। विकेट लेने की मानसिकता वाकई कमाल की थी।
रजत ने विराट कोहली को लेकर कहा कि जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी होता है तो यह वाकई शानदार होता है। यह मेरे लिए खेल के महान खिलाड़ियों में से एक से सीखने का एक शानदार अवसर है।
Published on:
23 Mar 2025 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
