इस 11 साल के बच्चे जिसका नाम वारथ है उसे दुर्लभ रक्त विकार के इलाज के लिए तत्काल bone marrow transplant की जरूरत थी। इस बच्चे के माता-पिता एक अभियान के जरिए पिछले साल दिसंबर से इलाज के लिए 35 लाख रुपए का इंतजाम करने में लगे हैं। लेकिन, अब केएल राहुल ने 31 लाख रुपए दान करके उनकी बड़ी मदद कर दी है।

केएल राहुल का पिघला दिल नहीं देखा गया बच्चे का दर्द
केएल राहुल ने कहा, 'जब मुझे बच्चे की स्थिति के बारे में पता चला, तब मेरी टीम ने संपर्क किया और उनकी मदद की। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही। मुझे पूरी उम्मीद है कि वारथ जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। मेरा योगदान ज्यादा से ज्यादा लोगों को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा।'
यह भी पढ़ें
लड़कियों के साथ होटल में पकड़े गए थे Shahid Afridi

केएल राहुल का पिघला दिल नहीं देखा गया बच्चे का दर्द
केएल राहुल ने कहा, 'जब मुझे बच्चे की स्थिति के बारे में पता चला, तब मेरी टीम ने संपर्क किया और उनकी मदद की। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही। मुझे पूरी उम्मीद है कि वारथ जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। मेरा योगदान ज्यादा से ज्यादा लोगों को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा।'
बता दें कि केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी लखनऊ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएगा।
यह भी पढ़ें