27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हीरोइन को डेट कर रहे हैं लोकेश राहुल, साथ की फोटो जमकर हो रही है वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री निधी अग्रवाल को डेट कर रहे हैं। उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
kl rahul

इस हीरोइन को डेट कर रहे हैं लोकेश राहुल, साथ की फोटो जमकर हो रही है वायरल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अब समाप्त हो चुका है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटर भी अब अपने-अपने निजी काम में लग चुके है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के एल राहुल मुंबई की सड़कों पर एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ स्पॉट किए गए है। आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जमकर सुर्खियां बटोरने वाले लोकेश राहुल को बॉलीवुड अभिनेत्री निधी अग्रवाल के साथ देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल लंबे समय से निधी को डेट कर रहे है। जब भी इन दोनों को अपने बिजी लाइफ से समय मिलता है तो ये दोनों साथ समय बिताते है।

बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर हुए स्पॉट-
हालिया जो तस्वीर मीडिया संस्थानों के हाथ लगी है, वो मुंबई के पार्श इलाका बांद्रा की एक रेस्टोरेंट के बाहर की है। इस तस्वीर में राहुल औऱ निधी रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर एक गाड़ी में सवार होते दिख रहे हैं। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार राहुल और निधी ने रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद एक साथ कहीं गए।

कौन हैं निधी अग्रवाल-
निधी अग्रवाल पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। निधी ने पिछले ही साल 'मुन्ना माइकल' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि निधी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा सकी थी। यूं तो बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता पुराना है। लेकिन इस रिश्ते को और मजबूत करते हुए ये जोड़ी सामने आ रही है।

राहुल अपने शानदार फॉर्म में -
इस समय लोकेश राहुल शानदार फॉर्म में है। उन्होंने आईपीएल के दौरान 600 से ज्यादा रन भी बनाए। आईपीएल के इसी सीजन ने राहुल ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। राहुल ने मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। अब राहुल से इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।