26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केएल राहुल ने संजीव गोयनका को किया नजरअंदाज, लखनऊ के खिलाफ दिल्‍ली को जिताकर हाथ मिलाया लेकिन…

KL Rahul and Sanjiv Goenka: केएल राहुल अपनी पूर्व टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के व्‍यवहार को अभी तक नहीं भूले हैं। यही वजह की जब एलएसजी के खिलाफ दिल्‍ली के लिए संजीव गोयनका केएल से बात करने पहुंचे तो उन्‍हें नजरअंदाज कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 23, 2025

KL Rahul and Sanjiv Goenka: केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच पिछले सीजन से शुरू हुई कहानी अब नया मोड़ ले चुकी है। आईपीएल 2024 में, जो ड्रामा शुरू हुआ था, जिसमें राहुल को दर्शकों से खचाखच भरे स्‍टेडियम में अपमान का सामना करना पड़ा था। उसके बाद इस कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए। हालांकि अब आईपीएल 2025 में सारी चीजें केएल राहुल के पक्ष में नजर आ रही हैं। मंगलवार को जब राहुल ने अपनी पुरानी टीम एलएसजी के खिलाफ डीसी को जीत दिलाई तो संजीव गोयनका ने हाथ मिलाकर उनसे बातचीत करनी चाही, लेकिन राहुल ने गोयनका को नजरअंदाज कर दिया।

केएल राहुल ने संजीव गोयनका से बनाई दूरी

दरअसल, केएल राहुल ने छक्‍का जड़कर दिल्‍ली को जीत दिलाई। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल से हाथ मिलाने और बात करने के लिए पास गए। केएल राहुल ने इस दौरान हाथ तो मिला लिया, लेकिन वह अपने पूर्व मालिक के व्यवहार को न भूले और गोयनका से बात किए बिना ही आगे बढ़ गए।

संजीव गोयनका की अफसोस भरी प्रतिक्रिया

संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि उन्हें केएल राहुल को जाने देने का पछतावा हो रहा है। पूर्व एलएसजी कप्तान ने टीम को दो प्लेऑफ में पहुंचाया था। हालांकि, जब मालिक और कप्तान के बीच तालमेल नहीं बैठा तो वे आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले अलग हो गए। एलएसजी ने नए कप्तान ऋषभ पंत को शामिल किया, जो इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में करोड़ों में बिके थे ये भारतीय क्रिकेटर, लेकिन बल्लेबाजी में हुए फेल

केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच क्या हुआ था? 

आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की एलएसजी पर शानदार जीत के बाद केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी। गोयनका के हाथ के इशारों से साफ पता चल रहा था कि वह टीम के खराब प्रदर्शन के लिए तत्कालीन एलएसजी कप्तान को डांट रहे थे। जिसकी कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना भी की थी।