6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत ने फेंकी तो केएल राहुल ने थामी, लंदन में बैसाखी के सहारे चलते दिखे भारतीय बल्लेबाज

KL Rahul Health Update : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जांघ की सर्जरी के बाद अब बैसाखी पर आ गए हैं। राहुल खुद सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। केएल के ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ऋषभ पंत ने फेंकी तो केएल राहुल ने थामी, लंदन में बैसाखी के सहारे चलते दिखे भारतीय बल्लेबाज।

ऋषभ पंत ने फेंकी तो केएल राहुल ने थामी, लंदन में बैसाखी के सहारे चलते दिखे भारतीय बल्लेबाज।

KL Rahul Health Update : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की हाल ही में दाईं जांघ की सर्जरी हुई है। आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान राहुल को फिल्डिंग के दौरान यह चोट लगी थी। इसके बाद उनकी लंदन में सर्जरी हुई और अब वे इस चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे सड़क पर बैसाखी के सहारे चलते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कुछ और भी तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें उनकी पत्नी आथिया भी उनके साथ हैं।


ज्ञात हो कि टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण ना सिर्फ आईपीएल, बल्कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। सर्जरी के बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह पत्नी आथिया के साथ नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में वह बैसाखी की मदद से सड़क पर चलते दिख रहे हैं तो दूसरी फोटो में वह आथिया के साथ हैं और तीसरी फोटो में वह वॉकर के सहारे चल रहे हैं।

ऋषभ पंत ने फेंकी बैसाखी तो राहुल ने थामी

बता दें कि राहुल से पहले ऋषभ पंत बैसाखी पर चलने की फोटो शेयर की थीं। हाल में पंत ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह बैसाखी फेंक अपने पैरों पर चलते नजर आए थे। अब राहुल के बैसाखी पर चलने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली स्पोर्ट्स टीम, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

अभी क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे केएल राहुल

बताया जा रहा है कि केएल राहुल को जांघ में चोट कारण आईपीएल से बाहर होना ही पड़ा है। इसके साथ ही उन्‍हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर कर दिया गया है। टीम में उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है। उम्‍मीद है कि केएल राहुल वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मैदान पर विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा ने 12वीं में हासिल किए 80% अंक