5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौटेंगे कोहली, रोहित टेस्ट टीम में शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान पिता बनने वाले हैं और बीसीसीआई ने उनकी पितृत्व अवकाश को मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है....

3 min read
Google source verification
virat_kohli.jpg

Virat kohli

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान पिता बनने वाले हैं और बीसीसीआई ने उनकी पितृत्व अवकाश को मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।

फाइनल से बाहर होने के बाद भी KXIP के 'केएल राहुल' क्या जीत पाएंगे यह खिताब, या 'गब्बर' का चलेगा जादू?

आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है और इस दौरान कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं। बीसीसीआई ने हालांकि यह नहीं बताया है कि कोहली सीरीज के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर 2020 से 19 जनवरी 2021 तक खेली जाएगी।

IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल तक पहुंची Delhi Capitals, जानें 13 वर्षों का सफर

भारतीय बोर्ड ने साथ ही कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कोहली की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम की अगुवाई उपकप्तान अजिंक्य रहाणे करेंगे क्योंकि टेस्ट टीम के लिए यही नियम है कि कप्तान की अनुपस्थिति में उपकप्तान को ही कमान सम्भालना होता है।

यह पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई ने किसी खिलाड़ी को शादी और माता-पिता की मौत को लेकर सीरीज बीच में छोड़ने की अनुमति दी है। इससे पहले 1999 विश्व कप में जब सचिन तेंदुलकर के पिता का देहांत हुआ था तब वह विश्व कप बीच में ही छोड़कर स्वदेश आए थे और फिर एक मैच छोड़ने के बाद वापस लौट गए थे।

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया, फाइनल में MI से होगा सामना

इस बीच, पहली बार भारतीय टीम में चुने गए लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने चक्रवर्ती की जगह टी नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रोहित की फिटनेस का आंकलन करने के बाद उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज से आराम देना का फैसला किया, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया।

उनके अलावा संजू सैमसन को अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वनडे टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लेकर कहा गया है कि वह अभी बेंगलुरू के एनसीए में रिहेबिलिटेशन में हैं और पूरी तरह से फिट हो जाने के बाद उन्हें टेस्ट में शामिल किया जाएगा। पेस बॉलर कमलेश नागरटोकी भी आस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे क्योंकि अभी वह वर्कलोड मैनेजमेंट पर मेडिकल टीम के साथ काम कर रहे हैं और जहां तक रिद्धिमान साहा की बात है तो उनके दोनों हैमस्ट्रींग्स में चोट है और वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम :

टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर,। युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेट कीपर)।

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।