9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs GT Head to Head: ईडन गार्डंस में केकेआर को चुनौती देगी गुजरात, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

KKR vs GT Head to Head Record: आईपीएल 2025 में सोमवार 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस ईडन गार्डंस में केकेआर को चुनौती देगी। इस अहम मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि अब तक इन दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 20, 2025

KKR vs GT Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में गुजरात टाइटंस चुनौती देगी। फिलहाल आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में जहां गुजरात टाइटंस सात में पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ टॉप पर है तो वहीं, केकेआर सात में से तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ये पहली भिड़ंत होगी। ऐसे में फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों का अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

KKR vs GT Head to Head Record

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल चार बार ही हो सका है। इनमें से दो मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं तो वहीं एक मैच में केकेआर ने जीत हासिल की है। जबकि मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक जीटी का पलड़ा भारी रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम स्‍क्‍वॉड

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन और मोइन अली।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 आधा खत्‍म, 10-10 अंक के साथ इन 4 टीमों ने ठोकी प्लेऑफ के लिए दावेदारी, जानें अन्‍य का हाल

गुजरात टाइटंस टीम स्‍क्‍वॉड 

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जनत, निशांत सिंधु, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र और गुरनूर बराड़।