
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 28वां मुक़ाबला दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को बाहर कर हर्षित राणा को मौका दिया है। राणा चोट के चलते पिछले कुछ मुक़ाबले नहीं खेल पाये थे। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी तीन बदलाव किए हैं। करेबियाई गेंदबाज शमर जोसेफ इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। वे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की जगह खेलेंगे। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पडिक्कल को बाहर कर दीपक हुडा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहसिन खान की भी इस मैच में वापसी हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने सीजन के पहले तीन मुक़ाबले जीते हैं। लेकिन चौथे मुक़ाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर चार मुकाबलों में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं पहला मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ज़ोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीते। लेकिन उन्हें भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए पिछले मुक़ाबले में हार का समाना करना पड़ा है। एलएसजी पांच मैच में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन -
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सबः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शामार जोसेफ, यश ठाकुर।
इंपैक्ट सबः अरशद खान, प्रेरक मानकड, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के. गौतम।
Published on:
14 Apr 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
