
ढाका : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को दिन-रात का कराना चाहता है। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर होना है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत का पहला दिन-रात टेस्ट मैच होगा। हालांकि अभी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस पर सहमति नहीं दी है। बीसीसीआई अपना प्रस्ताव बीसीबी के सामने रख दिया है। संभावना है कि बीसीबी इस पर एक-दो दिन में कोई निर्णय ले लेगा।
बीसीबी चेयरमैन ने दी जानकारी
बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने इस बारे में रविवार को पत्रकारों को कहा कि बीसीसीआई की तरफ से एक दिन-रात के टेस्ट मैच का प्रस्ताव मिला है, इस पर हम इस पर चर्चा कर उन्हें बता देंगे। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले ही उन्हें इस संबंध में आधिकारिक चिट्ठी मिली है। लेकिन इा पर हमने अभी तक चर्चा नहीं की है। उन्हें एक-दो दिन के भीतर अपने फैसले से अवगत करा देंगे।
गांगुली चाहते हैं कि भारत में दिन-रात टेस्ट मैच हो
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डे-नाइट टेस्ट मैच को भविष्य की जरूरत बताया था। शुक्रवार को उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इसके लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि भारत में पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा। अगर ऐसा होगा तो सौरव गांगुली के नेतृत्व में कोलकाता टेस्ट फिर ऐतिहासिक होगा। तब फॉलोऑन के बाद कोलकाता में गांगुली के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ रोका था और इस बार भारत का पहला दिन-रात टेस्ट मैच होगा।
Updated on:
28 Oct 2019 12:19 pm
Published on:
27 Oct 2019 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
