
टी-20 में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचे क्रुणाल पांड्या, बने दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज
ब्रिस्बेन : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से अपने करियर का आगाज करने वाले क्रुणाल पांड्या के नाम आस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टी-20 मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। उन्हें अपने कोटे के चार ओवर में 55 रन पड़े, जो एक रिकॉर्ड है। यह किसी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सबसे खराब गेंदबाजी विश्लेषण है।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद और चाइनामैन कुलदीप यादव ने शुरुआती सफलता दिलाई तो लगा कि आस्ट्रेलिया का यह फैसला गलत साबित होने जा रहे हैं। लेकिन जब ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में शामिल किए गए क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करने आए तो पासा पलट गया। गेंदबाजी में आज का दिन उनके लिए बेहद खराब गुजरा।
लगातार तीन सिक्स के साथ एक ओवर में पड़े 23 रन
क्रुणाल पारी का 14वां ओवर लेकर आए थे और उनके सामने थे ग्लेन मैक्सवेल। उन्होंने पांड्या के दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद को लगातार छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। उनके इस ओवर में कुल 23 रन पड़े। इसके अलावा भी वह काफी महंगे साबित हुए। बाकी के तीन ओवर में 32 रन लुटाए।
चहल का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ने से बचे
बता दें कि भारतीय टीम टी-20 विशेषज्ञ की हैसियत से खेलने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम सबसे खराब गेंदबाजी विश्लेषण का रिकॉर्ड है। आज एक वक्त लग रहा था कि वह चहल को पीछे छोड़ कर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, लेकिन वह बच गए। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 64 रन लुटा चुके हैं।
टी-20 में 50 से अधिक रन लुटाने वाले 5 गेंदबाज
बता दें कि युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांडया के अलावा दो और गेंदबाज हैं, जो टी-20 मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं। तीसरे नंबर पर युसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर के कोटे में 54 रन दिए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर फिर चहल का नाम है, उन्होंने 4 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। पांचवे नंबर पर टी-20 के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का नाम है। उनके गेंदबाजी का विश्लेषण 4 ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट है।
Published on:
21 Nov 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
