19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटक रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे गेंदबाज

इस मैच में पांच विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । कुलदीप इसके वनडे और टी-20 में पहले ही 5 विकेट्स ले चुके थे ।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत अपना शिकंजा कसता जा रहा है। जहां भारत के बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कई रिकार्ड्स अपने नाम किये। जिसमें खास तौर पर पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जडेजा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की । भारत ने अपनी पहली पारी 649 रनों पर घोषित की थी।जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रीज पर आएं तो उम्मीद थी वो भी भारत के बल्लेबाजों जैसा ही प्रदर्शन करेंगे । लेकिन कुलदीप यादव के आगे उनकी एक न चली, कुलदीप ने 5 विकेट तो हासिल किये ही इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बनाएं ।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल
पहली पारी में भारत ने 9 विकेट के नुक्सान पर 649 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के बालेबाज कभी भी मैच में नहीं दिखें । उनकी बल्लेबाजी में प्रेशर साफ़ नजर आ रह था । जहां पहली पारी में जहां पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेतेस्वर पुजारा और जडेजा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की । तो उसी पिच पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आएं । पहली पारी में जहां वेस्टइंडीज 181 रन बना सकी तो दूसरी पारी में 196 इन दोनों पारियों में उनके तरफ से केवल दो बल्लेबाज ही 50 + स्कोर बना सके । पहली पारी में जहां आश्विन ने चार विकेट झटके और दूसरी में कुलदीप ने पांच ।

भुवनेश्वर के बाद दूसरे भारतीय
इस मैच में पांच विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । कुलदीप इसके वनडे और टी-20 में पहले ही 5 विकेट्स ले चुके थे । अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट्स लेते ही वो टिम साउथी अजंथा मेंडिस, उमर गुल, लसिथ मलिंगा, इमरान ताहिर, भुवनेश्वर कुमार के साथ कुलदीप यादव तीनों फॉर्मेट्स में 5 विकेट्स लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं । आपको बता दें भारत के तरफ से कुलदीप से पहले केवल भुवनेश्वर कुमार ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं ।