
Kuldeep yadav on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास लिए तीन साल हो चुके हैं लेकिन कई खिलाड़ी उनके नेतृत्व को आज भी भुला नहीं पाते हैं। धोनी विकेट के पीछे से मैच को बदलने में माहिर थे और कई बार उन्होंने इसका अदहारण भी दिया है। उनकी कप्तानी में खेलने वाली ज्यादातर खिलाड़ी नहीं चाहते थे कि धोनी संन्यास लें। उनमें से एक कुलदीप यादव ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कुलदीप यादव ने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि धोनी उस वक्त संन्यास लें. वह चाहते थे कि धोनी और खेलें। क्योंकि उनकी कप्तानी में कुलदीप ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया और कई मुकाम हासिल किए। इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने कहा "मैं चाहता था कि धोनी और खेलें, क्योंकि उनकी कप्तानी में गेंदबाजी करना आसान होता था। धोनी के रिटायरमेंट के बाद मैं गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।"
'धोनी के जाने के बाद अचानक सब बदल गया'
कुलदीप ने आगे कहा, "जब वह खेल रहे थे तो सबकुछ नियंत्रण करते थे लेकिन अचानक फिर सब बदल गया और सब कुछ खुद करना पड़ गया। इस स्थिति को संभालने में थोड़ा वक्त लगता है। ऐसा मेरे साथ हुआ, जिसके बाद धीरे धीरे चीजें समझ में आने लगीं।" कुलदीप ने बताया कि कैसे विकेट के पीछे से वह शानदार कप्तानी करते थे. उन्हें ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नहीं पड़ती थी।"
'धोनी के दौर में मेरा प्रदर्शन रहा शानदार'
कुलदीप ने कहा कि मुझे और चहल को काफी मजा आता था, जब वह विकेट के पीछे होते थे। हमें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ती थी। मैं सिर्फ गेंदबाजी करता था और सब फील्डिंग सेट करते थे। कुलदीप ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं की धोनी के दौर में मेरा प्रदर्शन मैदान पर काफी शानदार रहा।
Published on:
18 Mar 2024 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
