
भारत में बैठे इस शख्स से कुलदीप कर रहे हैं बात, खुला इंग्लैंड के खिलाफ सफलता का राज
नई दिल्ली। भारत के इंग्लैंड दौरे का शानदार आगाज रहा है, भारत ने पहला T20 मैच कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत लिया है। कुलदीप ने इस तरह विपक्षी टीम के मन में डर बिठा दिया है कि उनको अब 'मर्लिन' नाम की स्पिन गेंदबाजी मशीन का सहारा लेना पड़ रहा है। कुलदीप की इस सफलता का राज खोल रहे हैं, उन्हें गेंदबाजी का ककहरा सिखाने वाले कोच कपिल पांडेय। उनका कहना है कि कुलदीप अभी इस दौरे पर और सफलता हासिल करेंगे। पांडेय का कहना है कि आईपीएल के बाद उनके द्वारा कुलदीप को दी गई ट्रेनिंग उनके बहुत काम आ रही है। आज शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला कार्डिफ में खेला जाना है।
कुलदीप की सफलता का राज खोला
कोच कपिल पांडेय का कहना है कि उन्होंने आईपीएल के बाद कुलदीप को उन्होंने 7 दिनों तक अभ्यास कराया जोकि अब बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है। उन्होंने कुलदीप से कहा था कि इंग्लैंड दौरा कठिन होगा, यहां बल्लेबाज ज्यादा तजुर्बेदार मिलेंगे और उनको गेंदबाजी अलग तरीके से करनी होगी। उन्होंने कहा यही कारण है कि उसने पहले T20 मैच में खुद को लचीला रखा, उसने हवा में गेंद को धीमा भी रखा और तेज भी। उसने ओवर द विकेट और राउंड द विकेट दोनों से गेंदबाजी की और सबसे अच्छी बात यह रही की गेंद विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के सीने तक आ रहे थी, यह अच्छे संकेत हैं।
टीम में जगह पक्की करने का मिला फायदा
कुलदीप के कोच ने बताया कि वह उसे अगले T20 मैच के लिए भी टिप्स दे चुके हैं जिससे उसके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें और भी बढ़ गयीं हैं। कपिल ने बताया कि पहले उसपर परफोर्मन्स का दबाव था लेकिन जबसे उसे टीम में जगह मिल गई है तबसे यह तबाव उसके ऊपर से उठ गया है और वह बेहतर गेंदबाजी कर रहा है। कोच कपिल ने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी में विविधता दिखा रहा है, गेंद का टप्पा सही जगह पर डाल रहा है यही कारण हैं कि इंग्लिश बल्लेबाज उसे पढ़ नहीं पा रहे हैं।
कुलदीप ने झटके थे 5 विकेट
कुलदीप यादव ने पहले T20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने कोटे में 24 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। उन्होंने अपने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके थे जिसमे विपक्षी टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन, टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट और जॉनी बैरस्टो के नाम हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलेक्स हेल्स और शानदार फॉर्म से गुजर रहे जॉस बटलर को भी अपना शिकार बनाया था। वह भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट झटकने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले यजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह T20 में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
Published on:
06 Jul 2018 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
