scriptलंका टी10 लीग में मैच फिक्सिंग का खुलासा, इस टीम के मालिक को किया गया गिरफ्तार | Lanka T10 team owner of Galle Marvels arrested on match-fixing charges | Patrika News
क्रिकेट

लंका टी10 लीग में मैच फिक्सिंग का खुलासा, इस टीम के मालिक को किया गया गिरफ्तार

लंका टी-10 लीग में गाले मार्वल्स टीम के मालिक प्रेम ठाकुर को मैच फिक्सिंग के आरोप में कोलंबो मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 08:00 pm

satyabrat tripathi

Lanka T10 team owner arrested on match fixing charges: लंका टी-10 लीग में गाले मार्वल्स टीम के मालिक प्रेम ठाकुर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को उन्हें कोलंबो मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। श्रीलंका पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक ठाकुर को 2019 के मैच से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत श्रीलंका स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट ने गिरफ्तार किया। उन्हें कैंडी में एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां लंका टी10 टूर्नामेंट चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक विदेशी खिलाड़ी ने ठाकुर द्वारा की गई फिक्सिंग की पेशकश की सूचना दी थी। इस साल की शुरुआत में एलपीएल (लंका प्रीमियर लीग) की तरह इस टूर्नामेंट की निगरानी के लिए आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट का एक प्रतिनिधि भी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अनुरोध पर मौजूद था। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। लंका टी10 टूर्नामेंट के निदेशक सामंथा डोडनवेला ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टी-20 विश्वकप में किया था निराश

यह इस साल श्रीलंका में दूसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है, जिसमें किसी टीम के मालिक को देश के खेल भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मई में एलपीएल फ्रेंचाइजी दाम्बुला थंडर्स के सह-मालिक तमीम रहमान को मैच फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
2019 में श्रीलंका दक्षिण एशिया का पहला देश बना था, जिसने मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित किया। इस घोषणा के अनुसार भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधों के लिए जुर्माना और दस साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। लंका टी-10 श्रीलंका का पहला टी10 फ्रेंचाइजी लीग आयोजन है। इस टूर्नामेंट के आयोजन और प्रबंधन के अधिकार एक संघ को दिए गए हैं, जिसमें इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप, टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स शामिल हैं। ये समूह दुनिया भर में अन्य टी10 फ्रेंचाइजी लीग का भी संचालन करते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / लंका टी10 लीग में मैच फिक्सिंग का खुलासा, इस टीम के मालिक को किया गया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो