नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह की खेल भावना काफी कम ही देखने को मिलती है और अगर देखने को भी मिलती है तो किसी अनुभवी खिलाड़ी से ही। विश्व कप के आगाज से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया। मैच से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस को कुछ टिप्स देते नजर आए।
मलिंग ने स्टॉयनिस को स्लोअर वन डालने के टिप्स दिए। मलिंगा की इस खेल भावना को क्रिकेट फैंस सैल्यूट कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्लोअर बॉल मलिंगा का शानदार एक्सपेरिमेंट हैं और ऐसा करने में उन्हें महारत हासिल है, जिसकी बदौलत वो मैच को पलट सकते हैं। उनकी इस धीमी गेंद की बदौलत मुंबई ने यह रोमांचक मुकाबला 1 रन से जीत चौथी बार खिताब हासिल किया था।