24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन पर कसा तंज, बोले – भारत में उनके लिए तैयार होती हैं पिचें

Ravichandran Ashwin : भारत के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय बैट्समैन स्पिन के विरूद्ध संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय पिचें अश्विन के लिए तैयार होती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ravichandran-ashwin.jpg

पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन पर कसा तंज, बोले – भारत में उनके लिए तैयार होती हैं पिचें।

Ravichandran Ashwin : भारत के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से हाल ही में वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल किए गए ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर हमला बोला है। शिवरामकृष्णन ने आर अश्विन की आलोचना करते हुए अन्‍य देशों में विकेट लेने की उनकी क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं। शिवरामकृष्णन ने लिखा है कि भारतीय बैट्समैन स्पिन के विरूद्ध संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय पिचें टेस्ट में आर अश्विन के लिए तैयार होती हैं। सेना देशों में उनके रेकॉर्ड देखें! उन्होंने अश्विन को स्वार्थी सांख्यिकी खिलाड़ी बताया।


लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने यह भी कहा कि अगर अश्विन 2011 से एमएस धोनी की कप्‍तानी में सीएसके के लिए नहीं खेल रहे होते तो उन्‍हें देश के लिए खेलने के लिए अपनी बारी का लंबे वक्‍त तक इंतजार करना पड़ता। उन्होंने लिखा कि अगर सीएसके और एमएस धोनी नहीं होते तो उन्हें अभी लंबा इंतजार करना पड़ता, क्योंकि हरभजन उस समय दमदार गेंदबाजी कर रहे थे। भारत के लिए खेला और जाकर प्रतिद्वंद्वी कंपनी केमप्लास्ट में शामिल हो गए। महान व्यक्ति से कैसी वफादारी, आपको उसके लिए एक मंदिर बनाना होगा।


शिवरामकृष्णन ने अश्विन के प्रसारण रुख की भी आलोचना करते हुए लिखा कि जब वे माइक उठाएंगे तो निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे अच्छे बकवास करने वाले खिलाड़ी होंगे। यकीनन आप उसके पेरोल में बेहद ऊपर होंगे। बता दें कि अश्विन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह नियमित रूप से क्रिकेट मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं, वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो भी बनाते हैं।