scriptlaxman sivaramakrishnan launches scathing attack on ravichandran ashwin said any fool will get wickets on tampered pitches | पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन पर कसा तंज, बोले – भारत में उनके लिए तैयार होती हैं पिचें | Patrika News

पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन पर कसा तंज, बोले – भारत में उनके लिए तैयार होती हैं पिचें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 09:50:05 am

Submitted by:

lokesh verma

Ravichandran Ashwin : भारत के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय बैट्समैन स्पिन के विरूद्ध संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय पिचें अश्विन के लिए तैयार होती हैं।

ravichandran-ashwin.jpg
पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन पर कसा तंज, बोले – भारत में उनके लिए तैयार होती हैं पिचें।
Ravichandran Ashwin : भारत के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से हाल ही में वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल किए गए ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर हमला बोला है। शिवरामकृष्णन ने आर अश्विन की आलोचना करते हुए अन्‍य देशों में विकेट लेने की उनकी क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं। शिवरामकृष्णन ने लिखा है कि भारतीय बैट्समैन स्पिन के विरूद्ध संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय पिचें टेस्ट में आर अश्विन के लिए तैयार होती हैं। सेना देशों में उनके रेकॉर्ड देखें! उन्होंने अश्विन को स्वार्थी सांख्यिकी खिलाड़ी बताया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.