
VIDEO WWE में माफी मांगने के बाद भी साथी महिलाओं से पिटा भारतीय रेसलर
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए है। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्ट चेज (27) और कीमो पॉल (13) के स्कोर पर नाबाद पवलेयिन वापस लौटे। भारत की पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अभी 555 रन पीछे है। इस विशाल स्कोर का बचाव करने के लिए इंडीज के हाथ में अब मात्र चार बल्लेबाज बाकी है। लिहाजा भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
भारतीय बल्लेबाजी रही बेहतरीन -
राजकोट टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की ओर से इस मैच में पृथ्वी शॉ (134), विराट कोहली (139) और रविंद्र जडेजा (100) ने शतक जमाए। तो विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (92) और चेतेश्वर पुजारा (86) रनों की आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली। इन पारियों के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बना कर घोषित कर दी। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंडीज के बल्लेबाज ताश के पत्तों की ढ़ह गए। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी ने दो सफलताएं अर्जित की। जबकि अश्विन, कुलदीप और जडेजा को एक-एक सफलताएं मिली।
इंडीज की बल्लेबाजी का आलम-
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 2 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं केरन पावेल भी शमी की गेंद पर एक रन पर एलबीडब्लू हो गए। शाई होप 10 के निजी स्कोर पर आश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद सुनील के साथ ख़राब तालमेल के चलते शिमरोन हेटमायेर रनआउट हो गए। सुनील अम्ब्रोस 12 के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे। वेस्टइंडीज को छठा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज शॉन डॉवरिच के रूप में लगा। शॉन 10 रन बना कर कुलदीप के शिकार बने।
घरेलू मैदान पर जडेजा का जलवा-
दूसरे दिन लंच के बाद बल्लेबाजी क्रम को आगे बढ़ाने उतरे भारतीय कप्तान विराट ने रवींद्र जडेजा के साथ मिल कर अच्छी पारी खेली। कोहली 139 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सारा दारोमदार घरेलू मैदान पर खेल रहे रवींद्र जडेजा ने अपने सर ले लिया। जडेजा ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ाया। जडेजा कुलदीप और उमेश के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 600 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से 37 टेस्ट खेल चुके रवींद्र जडेजा ने आज अपना पहला शतक जमाया। जडेजा ने 129 गेंदों का सामना करने शानदार शतक जमाया। इस शतकीय पारी के दौरान जडेजा ने पांच चौके और पांच छक्के भी जमाए।
रिषभ पंत शतक से चूके -
कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत (92) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में भोजनकाल तक पांच विकेट गंवाकर 506 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया था। पहले दिन के स्कोर पर चार विकेट पर 364 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने दिन के पहले सत्र में एक विकेट गंवाया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज कोहली और पंत ने 133 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 470 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर पंत देवेंद्र बिशू की गेंद पर कीमो पाल के हाथों लपके गए। पंत ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और चार छक्के लगाए।
कोहली का शतक -
कोहली ने इस मैच में 24वां शतक लगाया है और इसी के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक थे। पंत के आउट होने के बाद जडेजा ने कोहली के साथ पहले सत्र की समाप्ति तक बिना कोई और नुकसान किए बगैर 36 रन जोड़कर टीम को 506 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में देवेंद्र बिशू ने दो विकेट लिए। इसके अलावा शेनन गेब्रिएल, शेरमान लेविस और रोस्टन चेस को एक-एक सफलता मिली।
Updated on:
05 Oct 2018 05:05 pm
Published on:
05 Oct 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
