भज्जी की फिरकी में फंसे वर्ल्ड जायंट्स, एक ओवर में ही चटकाए 3 विकेट, देखें वीडियो
कतर में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजास लगातार दूसरा मैच हार गई है। इंडिया महाराजा कप्तान गौतम गंभीर की लगातार दूसरी फिफ्टी बेकार गई। इस दिल तोड़ने वाली हार के बीच हरभजन सिंह की गेंदबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भज्जी ने दो ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए, जिसमें 3 तो एक ही ओवर में चटकाए। भज्जी ने क्रिस गेल, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर और मोर्न वैन विक को अपना शिकार बनाया।