
Legends League Cricket 2024 Live: कोणार्क सूर्या ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स के बीच मुकाबले से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के नए सीजन का आगाज हो गया है। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इरफान पठान कोणार्क सूर्या ओडिशा के कप्तान हैं जबकि हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स का नेतृत्व कर रहे हैं। लीजेंड्स क्रिकेट लीग का तीसरा सीजन 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के मैच चार शहरों जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में आयोजित किए जाएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत जोधपुर से हो गई है, जहां पर टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मैच खेले जाएंगे। 27 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सूरत में LLC के मैच होंगे, जबकि इसके बाद 3 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक जम्मू में मैच होंगे। आखिर में LLC-3 के मुकाबले श्रीनगर में होंगे, जहां 9 अक्टूबर से मुकाबले खेले जाएंगे। 16 अक्टूबर को फाइनल मैच श्रीनगर में ही होगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी, वहीं कुछ मैच दोपहर 3 बजे भी खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी।
Updated on:
20 Sept 2024 07:44 pm
Published on:
20 Sept 2024 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
