18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने फिर दिखाया कमाल, कप्तान के ये आंकड़े दे रहे गवाही

अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

IND vs BAN, 1st Test: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 280 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली है। अब मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

वैसे देखा जाए तो रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं। वनडे विश्व कप 2023 फाइनल की विफलता को छोड़ दें तो रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 की जीत के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं। ऐसे में आइए रोहित शर्मा के सभी प्रारूपों में कप्तानी के रिकॉर्ड पर डालते हैं एक नजर।

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 17 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इन मैचों में उन्हें 11 में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 64.70 है।

मैच जीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत %
17110402064.70

रोहित शर्मा का ओवरऑल कप्तानी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर 127 मैच में टीम का नेतृत्व किया हैं। उन्होंने 94 में जीत और 28 में हार दर्ज की हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने दो मैच ड्रॉ खेले हैं और दो मुकाबले बेनतीजे रहे हैं।

      मैच जीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत %
1279428222      74.01

वनडे में रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 48 वनडे मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। उसमें 34 जीत और 12 हार नसीब हुई है। वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड प्रभावशाली है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 70.83 है।

मैच जीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत%
483412010170.83

T20I में रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 62 T20I में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 49 मैच जीते और केवल 12 मैच हारे हैं। उनकी जीत का प्रतिशत 79.03% है।

मैच जीत हार टाई ड्रॉनेट रन रेटजीत%
624912010179.03

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने केवल 13 मैच खेले हैं, जिसमें 11 में जीत हासिल की हैं। उन्होंने 84.61 के जीत प्रतिशत के साथ केवल 2 मैच गंवाए हैं।

मैचजीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत%
13110200084.61

आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का नाम आईपीएल इतिहास के सफलतम कप्तानों में शुमार है। पांच खिताब जीतने के अलावा, उन्होंने कप्तान के रूप में 158 मैचों में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व भी किया है। रोहित के नाम 87 जीत और 67 हार हैं।

मैचजीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत%
1588767040055.06

रोहित का वनडे विश्व कप कप्तानी रिकॉर्ड

मैचजीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत%
1110100090.90

रोहित का एशिया कप कप्तानी रिकॉर्ड

मैचजीत हारटाईड्रॉनेट रन रेटजीत%
11090100181.81

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN 2nd Test Ticket: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्‍ट की टिकट कैसे खरीदें, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप पूरा प्रोसेस