7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB ने महारिकॉर्ड बना मचाई खलबली, IPL के इतिहास में कोई टीम नहीं हासिल कर सकी ये उपलब्धि

RCB Records in IPL: आईपीएल 2025 में लीग चरण के आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उसने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ये ऐसी उपलब्धि है, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक कोई टीम हासिल नहीं कर सकी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 28, 2025

RCB eyes on pick 8 players

आरसीबी की टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/rcb)

RCB Records in IPL: आईपीएल 2025 में मंगलवार रात लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और आरसीबी के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एलएसजी ने कप्‍तान ऋषभ पंत के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान 227 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में आरसीबी ने चार विकेट खोकर 8 गेंद शेष रहते 230 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। जब आरसीबी 11.2 ओवर में 123 रन पर अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों को खो चुकी थी, तब लग रहा था कि एलएसजी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तभी जितेश शर्मा ने महज 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन और मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेलते हुए एलएसजी के मुंह से जीत छीन ली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आईपीएल के इतिहास में कोई टीम नहीं बना सकी है।

आरसीबी ने अपने सभी 7 अवे मैच जीते

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिससे उसके समर्थकों और प्रशंसकों में पहली ट्रॉफी की उम्मीद जगी है। 2025 में इस टीम ने कुछ अलग ही दर्जे का प्रदर्शन किया है। उसने इस सीजन में अपने सभी 7 अवे मैच जीते हैं। ऐसा आईपीएल के इतिहास में किसी टीम ने पहली बार किया है। सिर्फ़ यही आंकड़े नहीं, जिस तरह से आरसीबी ने अलग-अलग परिस्थितियों का सामना किया और जीत हासिल की। वह एक असली चैंपियन मानसिकता को दर्शा रहा है।

आईपीएल एक सीजन के लीग चरण में सबसे ज्यादा जीत (अवे मैच में)

7 में से 7 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2025)

8 में से 7 - कोलकाता नाइट राइडर्स (2012)

8 में से 7 - मुंबई इंडियंस (2012)

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर हुई साफ, जानें कब-कहां कौन किससे भिड़ेगा?

ये रिकॉर्ड भी बने

सफल आईपीएल रन-चेज़ में नंबर-6 या उससे नीचे से सबसे ज्यादा स्कोर

85*(33) - जितेश शर्मा (आरसीबी) बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025

70* (34) - एमएस धोनी (सीएसके) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018

70*(31) - आंद्रे रसेल (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2022

70(47) - कीरोन पोलार्ड (एमआई) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017

68(30) - ड्वेन ब्रावो (सीएसके) बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018

सबसे बड़े सफल आईपीएल रन-चेज़

262 - पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
246 - एसआरएच बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2025
228 - आरसीबी बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025
224 - आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020
224 - आरआर बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024