13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs MI Head to Head: मुंबई इंडियंस मारेगी बाजी या लखनऊ सुपरजायंट्स उड़ाएगी गर्दा, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

LSG vs MI Head to Head: IPL 2025 में शुक्रवार 4 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीम अब तक तीन-तीन में से एक-एक मैच जीत सकी हैं। ऐसे में दोनों के बीच आगे निकलने की जंग होगी। इस मैच से जान लिजिये दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 03, 2025

LSG vs MI Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का 16वां मुकाबला शुक्रवार 4 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। सूर्यकुमार कुमार की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस तीन में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स तीन में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ नेट रन रेट थोड़ा कम होने के चलते छठे नंबर पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है?

एलएसजी बनाम एमआई हेड-टू-हेड

आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से 5 मैचों में एलएसजी ने बाजी मारी है तो मुंबई इंडियंस के खाते में सिर्फ एक जीत आई है। इस तरह आंकड़ों में अभी तक लखनऊ का पलड़ा कुछ ज्‍यादा ही भारी नजर आ रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स स्‍क्‍वॉड

मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाशदीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शीन कुलकर्णी।

यह भी पढ़ें : ऑरेंज कैप की रेस में 32 चौके-छक्के जड़ने वाला ये खिलाड़ी है टॉप पर, जानें कौन-कौन है दौड़ में शामिल

मुंबई इंडियंस स्‍क्‍वॉड

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।