
LSG vs RCB Head to Head Record in IPL: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब आखिरी दौर में जल्द ही प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। इस सीजन का 59वां मैच शुक्रवार को 9 मई को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। 11 मैच में से 6 मैच हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सीजन में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। एलएसजी के लिए प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच करो या मरो का है तो पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज आरसीबी नॉकआउट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। इस अहम मैच से पहले आपको इन दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल पांच बार ही हुआ है। जिसमें से आरसीबी ने तीन मैच जीते हैं तो वहीं एलएसजी ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस तरह आरसीबी को फिलहाल एक मैच की बढ़त हासिल है। लखनऊ की नजर इस मैच को जीतकर हिसाब बराबरी के साथ बेंगलुरु के खिलाफ जीत की हैट्रिक पर भी होगी, क्योंकि पिछले दो मैच उसने ही जीते हैं।
2024
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रन से जीत दर्ज की
2023
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 रन से जीत दर्ज की
2022
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 रन से जीत दर्ज की
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीत दर्ज की
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव। इम्पैक्ट प्लेयर- मिशेल मार्श।
जैकब बेथेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर- फिलिप साल्ट।
Published on:
08 May 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
