26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के सीएम की जनता से अपील, पटाखे के बजाए मिट्टी के दीए जलाएं

Highlights 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,959 नए मामले सामने आए। मृतकों की संख्या 43 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में प्रदूषण और कोरोना वायरस महामारी का असर देखकर लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पटाखे न जलाएं बल्कि मिट्टी के दीये जलाए जाएं। दिवाली के 15 दिन बाद महत्वपूर्ण होगा, हमें सतर्क रहना चाहिए ताकि लॉकडाउन की जरूरत न पड़े। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Gujrat: गोघा और हजीरा के बीच 12 घंटे की दूरी कम करेगी रोपेक्स फेरी सेवा

महाराष्ट्र में बीते शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 3,959 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16 लाख से अधिक हो गई और मृतकों की संख्या 43 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है और मौत की दर 2.62 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 18.72 प्रतिशत है। राज्य में अभी 1,23,585 मरीज उपचाराधीन हैं।