25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस गेंदबाज को भारत बुलाया गया

IND vs AUS 2nd Test Match : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दिल्ली में 17 फरवरी से खेले जाने वाले मैच को हर हाल में जीतकर बराबरी करना चाहेगी। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव करते हुए एक खिलाड़ी को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी का भी ऐलान कर दिया गया है, जो जल्द भारत आएगा।

2 min read
Google source verification
matt-kuhnemann-replace-leg-spinner-mitchell-swepson-in-australia-team-ind-vs-aus.jpg

शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस गेंदबाज को भारत बुलाया गया।

IND vs AUS 2nd Test Match : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है। नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से पीटकर 1-0 से बढ़त बना ली है। दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम जहां मैच से पहले जोश से लवरेज नजर आ रही थी, वहीं इस शर्मनाक हार के बाद कंगारू टीम हताश हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम दिल्ली में 17 फरवरी से खेले जाने वाले मैच को हर हाल में जीतकर बराबरी करना चाहती है। इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक खिलाड़ी को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी का भी ऐलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी दिल्ली टेस्ट से पहले भारत पहुंचकर टीम से जुड़ जाएगा।


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्वेपसन को टीम प्रबंधन ने बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मिचेल स्वेपसन के पहले बच्चे का जन्म होने वाला है और वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। स्वेपसन के स्थान पर 26 वर्षीय मैथ्यू कुह्नमैन को ऑस्ट्रेलिया की टीम स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि मैथ्यू कुह्नमैन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं।

मंगेतर है गर्भवती

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वाड में शामिल मिचेल स्वेपसन को नागपुर टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के हाथों पारी और 132 रनों से हार गई थी। बताया जा रहा है कि मिचेल स्वेपसन की मंगेतर जेस गर्भवती है। इसलिए स्वेपसन गर्भवती मंगेतर के पास ब्रिसबेन वापस लौट रहे हैं।

यह भी पढ़े -झूमे जो विराट मेरी जान... देखें कोहली का वायरल हाे रहा डांस वीडियो

मैथ्यू कुह्नमैन का क्रिकेट करियर

26 वर्षीय मैथ्यू कुह्नमैन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें 5.02 की इकॉनमी से 6 विकेट दर्ज किए हैं। इसके अलावा वह 12 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उनके 32 विकेट हैं।

यह भी पढ़े - भारत-पाकिस्तान के बीच आज विश्व कप में होगी रोमांचक भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच