
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (WCA) स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला। वेड ने 20 गेंद पर चार चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 43 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 90 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
मैथ्यू वेड को भारतोया गेंदबाज बहुत रास आते हैं। टी20 इंटरनेशनल में मैथ्यू वेड के सभी सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारत के खिलाफ ही आए हैं। इससे पहले वे भारत के खिलाफ तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। साल 2020 में सिडनी में मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के खिलाफ 53 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली थी। सिडनी में ही 2012 में वेड ने भारत के खिलाफ 43 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा के बार फिर 2020 में सिडनी में उन्होंने 32 गेंद पर 58 रन बनाए थे। बुधवार को मोहाली में वेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली थी।
मैथ्यू वेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल करियर में तीन अर्धशतक लगाए हैं और तीनों भारत के ही खिलाफ आए हैं। वेड अभी तक 64 टी20 मैचों में 873 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.27 का है और वे 24.25 के औसत से रन बना रहे हैं।
बता दें बारिश से वधित इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। तेज बारिश के चलते मैदान गीला हो गया था। जिसके चलते मैच देरी से शुरू हुआ और 20-20 ओवर की जगह यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया।
इस मैच में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और कप्तान एरॉन फिंच की बेहतरीन पारियों की मदद से 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। वेड ने 20 गेंद पर चार चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। वहीं फिंच ने 31 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।
जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से भारत ने इस लक्ष्य को 4 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया। शर्मा ने 20 गेंद पर चार चौके और चार सिक्स की मदद से नाबाद 46 रन ठोके। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 2 गेंद पर नाबाद 10 और केएल राहुल ने 6 गेंद पर 10 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लीए एडम जाम्पा ने 3 और पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाए।
Published on:
24 Sept 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
