28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट में पानी की बोतल के साथ मयंक अग्रवाल ने पोस्ट की तस्वीर, यह कैप्शन लिख लिए खुद के मज़े

मयंक अग्रवाल ने इंस्टा स्टोरी और ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में वो एक पानी की बोतल के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ मयंक ने खुद के मजे लेते हुए एज जोरदार कैप्शन है।

less than 1 minute read
Google source verification
mayank_agraawal.png

Mayank Agarwal recent Instagram story: हिन्दी में एक कहावत है, 'दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंककर पीता है।' यह कहावत रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल की ताजा इंस्टास्टोरी को देखकर याद आती है। दरअसल पिछले महीने मयंक अग्रवाल के साथ एक खतरनाक हादसा हुआ था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

पिछले महीने के अंत में मयंक अग्रवाल रणजी मुक़ाबले के लिए अगरतला से सूरत की यात्रा कर रहे थे। तभी उन्होंने इंडिगो फ्लाइट में रखी एक बोतल से पानी पी लिया। जिसके बाद उनके मुंह और गले में जलन होने लगी। उन्हें पेट में दर्द महसूस होने लगा और विमान में उल्टी भी हुई। दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें तुरंत फ्लाइट से निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उस हादसे के बाद अब मयंक ने एक बार फिर फ्लाइट से यात्रा की है और इस बार वे पानी की बोतल के साथ फ्लाइट में बैठे नज़र आए। मयंक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ''बिलकुल भी रिस्क नहीं लेने का रे बाबा...!

मयंक की इस तस्वीर को ट्विटर पर 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 के मार्च महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वे टीम से बाहर हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) के भी कप्तान रहे हैं। अब वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।