10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ईरानी कप जीतने वाली मुंबई की टीम को MCA ने किया बड़ा इनाम देने का ऐलान

एमसीए ने ईरानी कप जीतने पर मुंबई को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एमसीए सचिव अभय हडप की ओर इनाम की घोषणा ने जश्न के माहौल को और बढ़ा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुंबई की ईरानी कप जीत पर 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एमसीए सचिव अभय हडप ने ईरानी कप खिताब जीतने वाली मुंबई टीम को 1 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुंबई के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जहां एमसीए सचिव अभय हडप की ओर इनाम की घोषणा ने जश्न के माहौल को और बढ़ा दिया।

ईरानी ट्रॉफी में मुंबई की जीत

हाल ही में ईरानी ट्रॉफी में मुंबई ने शेष भारत की टीम पर जीत दर्ज की। सरफराज खान की पहली पारी में 222 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत मुंबई ने कुल 537 रन बनाए, जबकि शेष भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। हालांकि मैच ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी में बेहतर स्कोर के कारण मुंबई को विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें : सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर, क्या आने वाली है Good News

रहाणे ने अंतिम दिन के दबाव के बारे में बताया

मुंबई के ईरानी कप विजेता कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि शेष भारत के खिलाफ मैच के अंतिम दिन के पहले सत्र में उन्हें और मुख्य कोच ओमकार साल्वी को बहुत दबाव का सामना करना पड़ा। तनावपूर्ण स्थिति ने उन्हें तनाव में डाल दिया, खासकर तब जब टीम 153-6 पर संघर्ष कर रही थी।