8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MCA on Prithvi Shaw: फिटनेस नहीं, इन हरकतों की वजह से मुंबई क्रिकेट संघ ने पृथ्वी शॉ को टीम से निकाला

MCA on Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को विजय हजारे के लिए चुनी गई मुंबई की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।

2 min read
Google source verification
Prithvi SHaw
Play video

MCA on Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को विजय हजारे के लिए चुनी गई मुंबई की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन जब मुंबई की टीम में अपना नाम नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला और भगवान से पूछा कि 'और उन्हें क्या करने की जरूरत है।' जिसके बाद सोशल मीडिया पर शॉ के चाहने वालों ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएश को कोसना शुरू कर दिया। बाद में कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी खराब फिटनेस की वजह से टीम से बाहर निकाला गया है लेकिन मामले ने इतना तूल पकड़ा कि खुद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सामने आना पड़ा।

MCA ने पृथ्वी शॉ को लेकर किए बड़े खुलासे

21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लिए मुंबई की टीम से पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया है। यह क़दम इस वजह से उठाया गया है क्‍योंकि मुंबई क्रिकेट संघ पृथ्वी शॉ को रवैये से खुश नहीं था। MCA ने एक बयान में कहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दौरान पृथ्वी शॉ ने अनुशासनहीनता की हद पार कर दी थी। शॉ ने ट्रेनिंग सेशन मिस किए, वह लगातार रात भर होटल के रूम से नाइट आउट के लिए जा रहे थे और सुबह 6 बजे लौट रहे थे। उनकी वजह से मुंबई को 10 फिल्डर्स के साथ खेलना पड़ा। क्योंकि हम शॉ की गलतियों को जगजाहिर नहीं करना चाहते थे।"

हाल में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई ने खिताब जीता और पृथ्वी शॉ ने भी कई मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 197 रन बनाए, इस दौरान उनका हाई स्कोर 49 रन रहा। वह दो बार बिना खाता खोले भी आउट हुए तो 21 चौकों के साथ 13 छक्के भी लगाए। शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था। उस सीरीज के बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को घर में घुसकर हराया, मैच ही नहीं, सीरीज भी जीती