2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Test Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर, बॉलिंग में बुमराह की बादशाहत, मिराज की रैंकिंग में भी सुधार

ICC Men's Test Rankings: टेस्ट ऑलराउंडरों की नवीनतम रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification

ICC Men's Test Rankings: बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट ऑलराउंडरों की नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दोनों टेस्ट मैचों में 116 रन बनाए और 15 विकेट लिए और करियर के सर्वश्रेष्ठ 327 रेटिंग अंकों के साथ पहली बार दूसरे स्थान पर रहने वाले ऑलराउंडर बन गए, जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन को पीछे छोड़ दिया, जबकि भारत के रवींद्र जडेजा 400 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।

मेहदी हसन मिराज ने चटगांव में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक बनाया था और फिर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 55वीं रैंकिंग हासिल की है, जबकि दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लेने के प्रदर्शन ने उन्हें गेंदबाजी सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें- ENG vs IND: ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता, ईशान-करुण नायर की होगी वापसी? इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम की पहली पारी के शतक ने उन्हें बल्लेबाजी सूची में 17 पायदान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुंचने में मदद की है। उन्होंने बांग्लादेश की पारी और 106 रन से जीत में भी योगदान दिया था, जिससे श्रृंखला 1-1 से बराबर हुई थी।

जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने के बाद शीर्ष-20 में वापस आ गए हैं, और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बेन करन 20 पायदान ऊपर चढ़कर 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के स्पिनर विन्सेंट मासेकसा ने बांग्लादेश टेस्ट के दौरान अपने डेब्यू पर प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद पहली बार रैंकिंग में प्रवेश किया, लेकिन शीर्ष 100 से बाहर रहे।

गेंदबाजी सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दबदबा है और वह टॉप पर बने हुए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम (सात पायदान की छलांग के साथ 16वें स्थान पर) नौ विकेट लेने के बाद बांग्लादेश के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि ऑफ स्पिनर नईम हसन (छह पायदान की छलांग के साथ 54वें स्थान पर) ने भी महत्वपूर्ण प्रगति की है।

यह भी पढ़ें- BCCI ने आशीष नेहरा पर इस हरकत के लिए ठोका भारी जुर्माना, हार्दिक पंड्या समेत पूरी MI टीम को भी मिली सजा